Diwali wishes in hindi 2021: Dosto jald hi aa rahi hum sab ki pyari diwali, aap sabhi ko hamare taraf se advance mein Happy diwali. Diwali ki shubhkamanaye.
Is diwali aapke dosto, priyajano ko diwali wish karne ke liye ham lekar aaye 100+ diwali wishes in hindi. Yeh sabhi diwali status hindi mein hai. Aap ise copy karke aapke whatsapp, sms, instagram status pe rakh sakte ho.
शुभ दिपावली शुभेच्छा | Happy Diwali Wishes in Marathi
Join Our WhatsApp Channel to get the Realtime updates. - Join Now
Amazon GREAT INDIAN SHOPPING FESTIVAL 2024
Samsung 43 Inch LED 4K TV @ Rs. 21599- https://amzn.to/3XDDfoA
Limited Deal: Android LED TV @ Rs. 7999 - https://amzn.to/4dpTTxA
Diwali Wishes in Hindi | Diwali 2021
झिलमिलाते दीपों की रोशनी से
प्रकाशित ये दीपावली आपके घर में
सुख समृद्धि और आशीर्वाद ले कर आए.
शुभ दीपावली!दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो.
शुभ दीपावली!दीवाली के इस मंगल अवसर पर
माँ लक्ष्मी आप सभी की मनोकामना पूरी हों,
सफलता आपके कदम चूमे,
इसी शुभकामना के साथ
आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई!दिये का प्रकाश हर पल
आपके जीवन को एक नयी रौशनी दे.
रौशनी का यह पावन त्यौहार आपके
जीवन में सुख शांति एवं समृद्धि लेकर आये.
हमारी ओर से आपको
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ!आई दिवाली संग खुशियाँ हजार लेकर
मनाओं हर घर उत्सव इसकी बधाई देकर
हँसते मुसकुराते दीप आप जलाना
जीवन में अपने हजारों खुशियाँ लाना
शुभ दीपावली पर दिल सबके मिलते रहे
शिकवे गीले दिलों के सब मिटाते रहे..!
शुभ दीपावली!लक्ष्मी आएँगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में करोगे राज,
यही कामना है हमारी आपके लिए आज.
शुभ दीपावली!कुमकुम भरे कदमों से आए लक्ष्मी जी आपके द्वार
सुख सम्पति मिले आपको अपरमपार
इस दीपावली पर माता लक्ष्मी जी
आपकी सभी तमन्नाएं करें स्वीकार.
शुभ दीपावली!जीवन में नयी खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर
सबको गले लगाना.
शुभ दीपावली!तू जगमगाये, तेरा दीप जगमगाये
सारे जहांन की खुशिया तेरे भी घर को आये
गंगा और यमुना सा निर्मल हो तेरा मन
अम्बर और धरा सा स्वछ हो तेरा तन
इस नगर में तेरी ज्योति चमचमाए
तू जगमगाये तेरा दीप जगमगाये.
शुभ दीपावली!खुशियां हो overflow
मस्ती कभी भी ना हो Low,
धन और शोहरत की हो बौछार,
ऐसा हो आपका दीपावली का त्यौहार!
Diwali Wishes in Hindi | Diwali 2021
धन धान्य से भर जाये घर, हो वैभव अपार
खुशियो के दीपो से सज्जित, हो सारा संसार
आंगन बिराजे लक्ष्मी, आओ करे सत्कार
आंगन मे भर दे उजाला, यह दीपो का त्योहार.
शुभ दिवाली!बस यही शुभकामना है हमारी आपके लिए
दीवाली के इस पावन अवसर पर
दीपक का प्रकाश हर पल
आपके जीवन में एक नयी रोशनी दे.
शुभ दीपावली!होगी रौशनी और सजेगे घर और बाजार
मिल कर गले एक दूजे के बनायेगे खुशियों का त्यौहार,
देखो आ रही है दिवाली
हा जी आ रही है दिवाली हो जाओ तैयार..
शुभ दीपावली!दीप जलते जगमगाते रहे
हम आपको आप हमें याद आते रहे
जब तक ज़िन्दगी है
दुआ है हमारी आप
चाँद की तरह जगमगाते रहे.
शुभ दीपावली!माँ लक्ष्मी विराजे आपके द्वार
माता करे आपकी हर कामना स्वीकार
दुःख दर्द सब भूल कर सबको गले लगा लो
गीत खुशियों के तुम आज गुनगुना लो.
शुभ दीपावली!आशीर्वाद मिले बड़ों से,
सहयोग मिले अपनों से,
खुशियाँ मिले जग से,
दौलत मिले रब से,
यही दुआ करते हैं हम दिल से.
शुभ दीपावली!हो मुबारक ये त्यौहार आपको दीपावली का
ज़िन्दगी का हर पल मिले आपको खुशहाली का
प्यार के जुगनू जले, प्यार की हो फुलझड़िया
ट प्यार के फूल खिले, प्यार की हो पंखुड़िया
प्यार की बंसी बजे, प्यार की हो शहनाईया…
खुशियो के दीप जले, दुःख कभी न ले अंगड़ाईयां.
शुभ दीपावली!हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे
पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले.
शुभ दीपावली!दीवाली है रौशनी का त्यौहार
लाये हर चेहरे पर मुस्कान
सुख और समृधि की बहार
समेट लो सारी खुशियाँ
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार!
शुभ दीपावली!दीपक की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाख़ों की गूँज से आसमान रोशन हो
ऐसे झूम के आये यह दिवाली
हर तरफ खुशियों का माहौल आपका हो
शुभ दिवाली!यह दिवाली आपके जीवन में
खुशियों की बरसात लाए,
धन और शौहरत की बौछार करे.
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!हर घर में हो उजाला
आए ना कोई रात काली
हर घर मे मनाये खुशिया
हर घर मे हो दिवाली.
शुभ दिवाली!लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
सोने चाँदी से भर जाए आपका घर बार
जीवन में आयें ख़ुशियाँ अपार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Diwali Wishes in Hindi | Diwali 2021
धन-धान्य, सुख-सम्पत्ति मिले आपको
झिलमिलाते दीपक की चमक सदा चमके
ईश्वर का अनंत आशीर्वाद मिले सबको
उजालों की रौशनी हर घर जगमगाये.
शुभ दीपावली!इस दिवाली में यही कामना है कि
सफलता आपके कदम चूमे
और खुशी आपके आसपास हो.
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे.
शुभ दीपावली!झिलमिलाते दीपों की, रोशनी से प्रकाशित,
ये दीपावली आपके घर में,
सुख-समृद्धि और, आशीर्वाद ले कर आए.
शुभ दीपावली!लक्ष्मीजी और गणेशजी की कृपा से
आपको कामयाबी, सुख, शान्ति और समृद्धि प्रदान हो।
शुभ दीपावली!दिनों दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा अपार धन की बौछार,
ऐसा हो आपका दिवाली का त्योहार.
शुभ दीपावली!हर घर में हो सदा
माँ लक्ष्मी का डेरा
हर शाम हो सुनहरी
और महक उठे हर सवेरा
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ!आई आई दिवाली आई
साथ मे ढेरो खुशियाँ लायी
धूम मचाओ मौज मनाओ
आप सभी को दिवाली की बधाई.
शुभ दीपावली!देवी महालक्ष्मी और गणेश जी की कृपा से
आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो
इस पावन मौके पर आप सब को
दीपवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!लायी दिवाली रिश्तों के प्यारे अहसास
खुशियों के दिन ही तो होते हैं खास
कैसे जग-मग दिए चमके चारों और
दिवाली के दिन ख़ुशी से होती भोर..
शुभ दीपावली!झिलमिलाते दीपों की रोशनी से
प्रकाशित ये दीपावली आपके घर में
सुख समृद्धि और आशीर्वाद ले कर आए.
शुभ दीपावली!दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो.
शुभ दीपावली!
दिवाली शुभकामनाएं संदेश Diwali 2021
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें,
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है.
आपको दीपावली ढेरो शुभकामनाएं!दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार
शुभ दीपावली!हरदम खुशियाँ हो आपके साथ
कभी दामन ना हो खाली
आपको हमारी ओर से हैप्पी दिवाली.लक्ष्मी आए इतनी कि हर जगह नाम होगा
दिन रात बढ़े व्यापार, इतना अधिक काम होगा
घर परिवार समाज में बनोगे सरताज
ये ही हैं कामना हमारी आप के लिए
दिवाली की ढेरो शुभकामनाएं!आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से,
दौलत मिले लक्ष्मी से,
खुशियाँ मिले रब से,
पर मिले सब से,
यही दुआ है हमारे दिल से !
शुभ दीपावली!असतो मा सद्गमय। तमसो मा ज्योतिर्गमय। मृत्योर्मा अमृतंगमय ।
हम असत्य से सत्य की ओर चलें.
अंधकार से प्रकाश की ओर जाने का पुरुषार्थ करें.
मृत्यु से अमरता की ओर चलें.
असत्य से ऊपर उठकर अपने सत्य, साक्षी स्वरूप में आयें.
दीपावली का पर्व आपको खुशियों से भर दें.
दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं!देवी महालक्ष्मी की कृपा से
आप के घर में हमेशा
अमंग और आनंद की रौनक हो
इस पावन मौके पर आप सब को
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!धन की वर्षा हो इतनी की
हर जगह आपका नाम हो
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो
यही शुभकामना है हमारी
ये दीवाली आपके लिये बहुत ख़ास हो.
शुभ दीपावली!दीप जगमगाते रहे
सबके घर झिलमिलाते रहे
साथ हो सब अपने
सब यूँही मुस्कुराते रहे.
शुभ दिवाली !दीप जगमगाते रहें
सबके घर झिलमिलाते रहें
साथ हों सब अपने
सब यूँही मुस्कुराते रहें.
शुभ दीपावली!
Diwali wishes in hindi for whatsapp
मिले आपको सब-कुछ इस जहां में
दीप आपके घर सदा जगमगाते रहें
दिवाली के दीयों का ये पावन त्योंहार
पड़ती रहे जीवन में आपके सुख की भार..!
शुभ दीपावली!श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें,
दुखों का नाश करें,
प्रेम की फुलझड़ी व अनार आपके घर को रोशन करें,
रोशनी के दीये आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं!
शुभ दीपावली!दीपक की रौशनी
मिठाइयों की मिठास
पटाखों की बौछार
धन-धान की बरसात
हर दिन आपके लिए लाये
दिवाली का त्यौहार.
शुभ दीपावली!ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना
यह दिवाली बस खुशियों से मनाना
दिवाली की शुभकामनाएं!दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये!
शुभ दीपावली!पटाखों की आवाज़ से गूंज रहा संसार
दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दीपावली का त्योंहार
दिवाली की शुभकामनाएं!दीप जलते रहे जगमगाते रहे,
हम आपको-आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी,
आप फूलो की तरह मुस्कुराते रहे.
शुभ दीपावली!पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना..!सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर.
शुभ दीपावली!